ना पार्टी..ना हंगामा..Sara Ali Khan ने सादगी से मनाया जन्मदिन,घर में रखी पूजा। शिव भक्ति में हुई लीन

गले में भगवान शिव का लॉकेट और माथे पर चंदन का टीका। 30वें जन्मदिन पर शिव भक्ति में डूबी सारा। ना यार दोस्तों संग जश्न ना पार्टी ना हंगामा। घर में रखी विशेष पूजा। सनातनी रंग में रंग कर एक बार फिर दिल चुरा ले गई नवाबी अदाओं वाली सारा। तो पटौदी के नवाब सैफ अली खान की शहजादी सारा अली खान 30 साल की हो गई हैं और अपने 30वें जन्मदिन को सारा ने बिल्कुल उसी अंदाज में सेलिब्रेट किया जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा सुकून मिलता है यानी भगवान शिव की भक्ति। अब भगवान शिव में सारा की कितनी गहरी आस्था है यह किसी से छिपा नहीं है। मुस्लिम पिता और हिंदू मां की बेटी सारा के नाम के आगे भले ही खान लगता हो लेकिन वो दिल से खुद को हिंदू मानती हैं।

भगवान शिव के प्रति तो सारा की अटूट श्रद्धा है और यही वजह है कि 12 अगस्त को अपना 30वां जन्मदिन भी सारा ने भगवान शिव की भक्ति में डूबकर ही सेलिब्रेट किया। सारा ने अपने Instagram पेज पर एक फोटो शेयर की है। वाइट सूट और पिंक दुपट्टा ओढ़े सारा पूजा की चौकी के सामने बैठी नजर आ रही हैं। जिस पर भगवान की मूर्ति भी विराजमान है। उन्होंने गले में गोल्ड चेन के साथ भगवान शिव का लॉकेट पहना है। खुले बालों के साथ सारा के माथे पर चंदन का तिलक लगा है।

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने जन्मदिन पर सभी बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया है। इस तस्वीर को देख साफ है कि सारा ने अपने घर पर बर्थडे बैश होस्ट करने की बजाय विशेष पूजा रखी थी और भगवान का आशीर्वाद लिया। सारा का बर्थडे सेलिब्रेशन यहीं खत्म नहीं हुआ। पूजा के बाद सारा अपने घर के बाहर आई और वहां मौजूद पेप्राजी के साथ भी बर्थडे केक कट किया। पेप्स की रिक्वेस्ट पर सारा ने फैंस का लाया चॉकलेट केक भी काटा। तो वहीं पेप्राजी ने सारा के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया। वाइट चिकनकारी सूट और गले में दुपट्टा डाले सारा अपने सादे से लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थी।

पेप्स को पोस्ट देकर वो घर के अंदर चली गई। बता दें कि 30वें जन्मदिन पर सारा को अपने पापा सैफ का साथ नहीं मिला। दरअसल बीते 2 महीने से सैफ और करीना अपने दोनों बच्चों के साथ विदेश में रह रहे हैं। हालांकि मुंबई से मीलों दूर होने के बाद भी करीना सारा को बर्थडे विश करना नहीं भूली। Vo ने अपने Instagram स्टोरी पर एक फैमिली फोटो शेयर की जिसमें बर्थडे गर्ल सारा पापा सैफ, भाई इब्राहिम और बेवो के साथ पोज़ दे रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए करीना ने कैप्शन में हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा भी लिखा। और उन पर खूब सारा प्यार लुटाया। वहीं सारा की बड़ी बुआ, सबा अली खान ने भी एक इमोशनल नोट के जरिए अपनी लाडली भतीजी को जन्मदिन की बधाई दी। सभा ने सारा की कई चाइल्डहुड तस्वीरें शेयर की हैं।

छोटी बुआ सोहा अली खान ने भी मां शर्मिला और सारा के साथ अपने क्यूट वीडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश दी। ऑल इन ऑल सारा ने 30वां जन्मदिन प्रभु भक्ति के नाम पर मनाया। ऑल इन ऑल सारा ने 30वां जन्मदिन प्रभु भक्ति के नाम कर मनाया। बता दें कि 30 साल की हो चुकी सारा अली खान का नाम पंजाब बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट फतेह सिंह बाजवा के बेटे अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ जुड़ रहा है। हालांकि डेटिंग की खबरों पर सारा ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है। लेकिन अर्जुन और सारा का रिश्ता फैंस कंफर्म मान रहे हैं।

पूरा पढ़े ना पार्टी..ना हंगामा..Sara Ali Khan ने सादगी से मनाया जन्मदिन,घर में रखी पूजा। शिव भक्ति में हुई लीन

Leave a Comment

Exit mobile version