TMKOC: सेट पर भारी लड़ाई में दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ा | तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर हंगामा खड़ा हो गया। दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झड़प हो गई। दिलीप ने गुस्से में असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया। दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड की शूटिंग हांगकांग में चल रही थी। इस दौरान सेट पर किसी बात को लेकर दिलीप जोशी और शो के कर्ताधर्ता असित मोदी के बीच कहासनी हो गई। धीरे-धीरे यह कहासनी झड़प में बदल गई। इस दौरान दिलीप जोशी को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया।

 

यह दावा तारक मेहता शो में रोशन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने किया है। जेनिफर शो छोड़ चुकी हैं। असिद मोदी से झगड़े के बाद उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया था। उन्होंने असिति मोदी पर संगीन आरोप लगाए हैं। इस बीच फिल्म ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने शो के काले चिट्ठे खोले हैं। जेनिफर ने इंटरव्यू में कहा मोदी के बीच सेट पर हांगकांग में बहुत गंदी लड़ाई हुई थी। पब्लिक के बीच चिल्ला रहे थे। दिलीप जोशी ने असित जी का कॉलर पकड़ लिया था।

 

बहुत गरमा गर्मी हो गई थी। एक टाइम तो एक्सट्रीम हो गया था। मतलब सब परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो। तुम बार-बार क्या करते हो? दिलीप जी और असित जी की किसी चीज पर बहस हो गई थी। जेनिफर ने असिति मोदी पर वर्बल सेक्सुअल हैरेसमेंट और पेमेंट ना देने के आरोप लगाए थे। बीते दिनों पिंक विला को दिए इंटरव्यू में जेनफर ने बताया था कि सिंगापुर में शूटिंग के दौरान असित मोदी बार-बार उनसे कहते थे कि तुम्हारी रूममेट बाहर जाती है तो तुम मेरे कमरे में आ जाओ। हम वििसकी पिएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने वह इंसिडेंट भी शेयर किया जब असित मोदी ने उन्हें किस करने की इच्छा जाहिर की थी। फिलहाल जेनिफर के इन खुलासों ने सबको सन्न्य कर दिया है।

 

पूरा पढ़े :फराह खान की नकल? गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने नौकर के साथ मिलकर यूट्यूब व्लॉग चैनल लॉन्च किया

Leave a Comment