प्रेमानंद महाराज जी के पास पहुंचे राज कुंद्रा ने जब उन्हें अपनी किडनी का ऑफर दिया, तो उन्हें क्या जवाब मिला? शायद इस जवाब की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा आज वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के पास पहुंचे। हाथ जोड़कर दोनों महाराज के सामने बैठे रहे। इस दौरान इशारों ही इशारों में महाराज जी ने कह दिया कि गलत कर्म करके एक दिन मर जाओगे
तो कोई नहीं पूछेगा और अगले जन्म में कीड़े-मकोड़े बनोगे। उन्होंने कहा कि यहां आए हो तो कम से कम कुछ नियम लो नाम जप का। इस दौरान महाराज जी ने पूछा कि आप नियम पूर्वक नाम जप करते हैं। यह सुनकर शिल्पा अपने मन की उथल-पुथल छिपा नहीं पाई। अपनी परेशानी को महाराज के आगे जाहिर करते हुए शिल्पा ने हाथ जोड़कर पूछा आप ही हमें बताइए कि हमें क्या करना चाहिए? जिसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आध्यात्म कभी बिकता नहीं और जो बिकता है
वह आध्यात्म नहीं होता। यह कहते हुए प्रेमानंद महाराज जी कह बैठे कि मेरी दोनों किडनी खराब है। लेकिन नाम जप की वजह से मैं आपके सामने खुशी से बैठा हुआ हूं। यह कहने के बाद राजकुंद्रा ने कहा कि महाराज जी मैं आपको अपनी एक किडनी देना चाहता हूं। यह सुनकर प्रेमानंद महाराज जी हंस पड़े और फिर उन्होंने राजकुंद्रा से कहा कि तुम स्वस्थ रहो, सुखी रहो। मैं भगवान की कृपा से बहुत प्रसन्न हूं और जब तक बुलावा नहीं आएगा तब तक यह किडनी हमें नहीं ले जाएगी। प्रेमानंद महाराज जी ने राज कुंद्रा से कहा कि आपका यह सद्भाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं।
पूरा पढ़े :TMKOC: सेट पर भारी लड़ाई में दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ा | तारक मेहता का उल्टा चश्मा