Jaya Bachchan का video देख भड़की Kangna Ranaut, तीखी ज़बान में दिया करार जवाब

बीते दिनों जया बच्चन की एक वीडियो सामने आई थी जिसने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से जया बच्चन के गुस्से को लेकर के चर्चाएं छेड़ दी हैं। इस वीडियो में एक शख्स जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। जिस पर जया बच्चन उस शख्स को धक्का देती हैं और उसके बाद कुछ बातें भी सुना डालती हैं। इस पर कई लोगों ने अपने-अपने तरीके से रिएक्ट किया और इसमें कंगना रनौत का नाम भी सामने आया। फिल्मों से संसद भवन तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत और जया बच्चन दोनों ही आए दिन कुछ ऐसी नई वीडियोस से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं

 

जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आती हैं। कभी कंगना के काम को लोग सराते हैं तो कभी कंगना ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। और अगर बात करें जया बच्चन की तो जया बच्चन को अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हुए ही देखा गया है क्योंकि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा जया बच्चन का गुस्सा ही फेमस है। वेल जया बच्चन पेपराजी से लेकर के अपने साथ सेल्फी लेने वाले हर शख्स पर गुस्सा दिखाती हुई नजर आती हैं। इसके साथ ही संसद से जया बच्चन से कुशैल रवैया वाली कई सारी ऐसी वीडियो भी निकल कर सामने आई जो इस बार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कंगना रनौत ने इस बर्ताव पर तीखी टिप्पणी की है

 

और सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट भी शेयर किया। कंगना रनौत ने एक वीडियो को शेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। कंगना ने जया बच्चन की वीडियो शेयर करते हुए लिखा बेहद खराब और प्रिविलेज्ड महिला लोग इनके नखरे से ऊब चुके हैं। नॉनसेंस सिर्फ इसलिए कि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी है। यह समाजवादी टोपी एक रूस्टर कॉम्ब की तरह लगती है और यह लड़ाकू मुर्ग की तरह बहुत अपमानजनक शर्म आनी चाहिए। कंगना रनौत का यह रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है और तमाम लोग कंगना की इस बात को ठीक भी ठहरा रहे हैं। जहां पर एक फैन जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है।

 

जया सबसे पहले डांटती हैं, धक्का देती हैं और खुद से दूर करती हैं उस शख्स को। इसके बाद बच्चन उस शख्स को गुस्से में देखती हैं और कहती हैं, क्या कर रहे हो यह? यह क्या है? इस तरह से यह वीडियो देखतेदेखते वायरल हो गई। जया बच्चन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर नेटजंस ने कई तरह से रिएक्ट किया है। कई लोगों ने कहा कि आखिर जया बच्चन को इतनी पब्लिसिटी मिलती ही क्यों है? यह पब्लिसिटी के लायक नहीं है। कई सोशल मीडिया हैंडल ने कहा कि यह बर्दाश्त से बाहर है। पब्लिकली ऐसा बर्ताव करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। साथ ही कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि जया बच्चन को आखिर इतनीेंस देने की जरूरत ही क्या है? वेल आप बताइए कि आपको इस वीडियो को देख के क्या लगता है?

 

पूरा पढ़े :लबूबू डॉल को लेकर भारती सिंह ने किया चौंकाने वाला खुलासा, गोला के साथ हुआ बड़ा हदसा…

Leave a Comment