हिंदू अर्जुन के प्यार में पड़ी नवाब सैफ की शहजादी सारा। अर्जुन संग सारा की आशिकी की खबरें खूब बटोर रही हैं सुर्खियां। नवाब सैफ के परिवार में फिर आएगी हिंदू दामाद की बारात। तो लाइमलाइट में आया नवाब परिवार का भगवा प्रेम। बहू दामाद सब है हिंदू तो बच्चे भी गैर धर्म में लड़ा रहे हैं इश्क। जी हां, पटौदी के नवाब सैफ अली खान के परिवार का भगवा प्रेम इस वक्त सुर्खियों में छाया है और वजह है नवाब शहजादी सारा अली खान की लेटेस्ट लव स्टोरी। दरअसल बीते साल से ही सारा अली खान का नाम पंजाब बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट फतेह सिंह बाजवा के बेटे अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ जुड़ रहा है।
दोनों को कई बार एक साथ वेकेशन पर स्पॉट किया जा चुका है। जिसके चलते इनके अफेयर की खबरों को हवा मिली। वहीं बीते दिनों जब सारा को अर्जुन के साथ देर रात एक गुरुद्वारे में जाते हुए देखा गया तब तो जैसे सोशल मीडिया पर बवाल ही मच गया। लोगों ने दोनों के रिश्ते को कंफर्म मान लिया। वहीं फैंस ने तो अर्जुन को पटौदी परिवार का फ्यूचर दामाद भी घोषित कर दिया है। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि सारा अब धीरे-धीरे अपने पंजाबी ससुराल के रंग में रंगती जा रही हैं और होने वाले ससुराल के रीति रिवाज अपनाती जा रही हैं।
वहीं कुछ कट्टरपंथी तो ऐसे भी हैं जो सारा को मुसलमान होने के बाद भी हिंदू धर्म के प्रति प्यार और लगाव दिखाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। और इसी के साथ चर्चा में आया है नवाब परिवार का भगवा प्रेम। लोगों का कहना है कि नवाब परिवार की बेटियां हो या फिर बेटे सभी का दिल हिंदू पार्टनर के लिए ही धड़का है। नवाब परिवार में बहू हो या फिर दामाद हर कोई हिंदू है। यह तो सभी जानते हैं
कि सैफ अली खान के अब्बा मंसूर अली खान पटौदी ने अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ निकाह किया था। हालांकि बंगाली परिवार की शर्मिला को नवाब पटौदी की बेगम बनने के लिए इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा था। शर्मिला और टाइगर पटौदी के बेटे सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं और दोनों ही बार उन्होंने हिंदू एक्ट्रेस के साथ घर बसाया। अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना मुस्लिम थी तो पिता शिविंदर सिंह विर्ख थे। अमृता की परवरिश एक सिख के तौर पर हुई। कहा जाता है कि सैफ के साथ शादी के लिए अमृता को इस्लाम अपनाना पड़ा था। वहीं सैफ की दूसरी पत्नी करीना भी सिंधी परिवार से आती हैं।
सैफ और करीना ने अपनी शादी को धर्म की बेड़ियों में नहीं बांधा। दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की थी। सैफ की छोटी बहन सोहा अली खान ने भी अपने लिए हिंदू जीवन साथी ही चुना। कुणाल खेमू एक कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं। कुणाल और सोहा दोनों ही एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। अक्सर सोहा को हिंदू रीति-रिवाज निभाने और त्यौहार सेलिब्रेट करने के चलते ट्रोल भी किया जाता है।
अब बात नई पीढ़ी की तो सैफ के दोनों बड़े बच्चे बेटी सोहा और बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने परिवार के बड़ों के फुटस्टेप्स फॉलो करते ही नजर आ रहे हैं। सारा का नाम अर्जुन प्रताप बाजवा से जुड़ रहा है। तो वहीं इब्राहिम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को ट्रेड करने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन इनकी गुपचुप लव स्टोरी अक्सर अटेंशन ग्रैब करती है।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।