क्या अमिताभ बच्चन को जय श्री राम से प्रॉब्लम है? दरअसल अमिताभ बच्चन की कुछ ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने बंगले के बाहर आते हैं। फैंस के सामने हाथ जोड़ते हैं। उनका शुक्रिया अदा कहते हैं और चले जाते हैं। यह सिलसिला लंबे वक्त से चल रहा है। फैंस हर रविवार अमिताभ बच्चन के घर के बाहर जुटे रहते हैं। सैकड़ों की संख्या में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की केवल एक झलक पाने के लिए।
लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को जय श्री राम से प्रॉब्लम है। वो एक फैन को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। डांट लगाते हुए अमिताभ बच्चन का एक वीडियो किसी फैन ने बना लिया और अब इसी वीडियो पर ट्रोलिंग की जा रही है। बता दें यह वीडियो अभी का नहीं है। लेकिन वायरल हाल में ही हुआ। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई क्या है? चलिए जानते हैं। वायरल हो रहा वीडियो जिसमें कथित तौर पर अमिताभ बच्चन एक फैन को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि उसने जय श्री राम का नारा लगाया था।
इसमें कितनी सच्चाई है इसको जानने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो देखना जरूरी है। इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है। दरअसल अमिताभ बच्चन जय श्री राम के नारे से गुस्सा नहीं है बल्कि उनका कहना था कि कैमरा बंद करो। वीडियो में आप देखेंगे कि अमिताभ बच्चन बाहर निकलते हैं और एक फैन वीडियो शूट करने लगता है। फैन कहता है सर जय श्री राम। इतने में ही अमिताभ बच्चन कहते हैं बंद करो।
जैसे ही वीडियो सामने आया, लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जय श्री राम पर आपत्ति जाहिर की है और फैन को यह बोलने से रोका है। दरअसल वो फैन को कैमरा बंद करने से रोक रहे थे। लेकिन वीडियो को कुछ ऐसा परोसा गया कि अमिताभ बच्चन की ही ट्रोलिंग की जाने लगी। कई मिलेजुले कमेंट भी इसमें सामने आए। कुछ ने कहा कि वह तुम्हारी तरह अंधभक्त नहीं है। एक ने लिखा कि बीवी औरंगजेब से कम नहीं है और फिर किसी ने लिखा कि यह राम विरोधी हैं। इस तरह से अमिताभ बच्चन की यह वीडियो वायरल हुई है। बहरहाल इस वीडियो पर आपको क्या कहना है? अगर आपने यह वीडियो देखी है, तो कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर लिखें।
