जूनियर बी को पड़ी बिग बी से डांट। होटल में गूंजी अमिताभ की सख्त आवाज। करीबी शेफ ने किया बड़ा खुलासा। अभिषेक की एक गलती ने बढ़ाया अमिताभ का गुस्सा। बिग बी ने सरेआम बेटे को पढ़ाया अनुशासन का पाठ। जी हां, जरा सोचिए। वो शख्स जो अपने बेटे पर हर जगह प्यार लुटाता दिखता हो। वही पिता एक दिन सबके सामने बेटे को डांट दे, तो आपके मन में भी यह सवाल तो जरूर आएगा कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी? और इसी सवाल को लेकर इस बार चर्चा में आए हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन। अक्सर ऑन कैमरा हो या फिर सोशल मीडिया। अभिषेक पर गर्व जताते नजर आने वाले बिग बी अब एक किस्से की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।
और वजह भी ऐसी कि सुनकर हर कोई चौंक जाए। खबरें हैं कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सरेआम बेटे अभिषेक को जबरदस्त डांट लगाई, वह भी बीवी जया और बेटी श्वेता की मौजूदगी में। हालांकि आपको बता दें कि यह किस्सा आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है। जब बच्चन परिवार अक्सर मुंबई के जूहू में बने सेंटूर होटल में जाया करता था। और उस दौरान का ही एक किस्सा मशहूर शेफ हरपाल सिंह शोखी ने सुनाया है। जी हां, वही हरपाल जिन्हें आज टीवी पर आप हंसते-मस्कुराते मजेदार पकवान बनाते देखते हैं। लेकिन उस समय वो एक नौजवान शेफ थे और अपनी आंखों से बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को होटल में आते-जाते देखा करते थे।
हरपाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने उन दिनों के पुराने किस्सों को याद किया है और बताया है कि कैसे एक दिन अभिषेक को पापा अमिताभ के डांट का शिकार होना पड़ा था। इस बारे में बताते हुए हरपाल ने कहा कि मैं आपको एक अच्छी चीज बताऊं। हमारा एक भारतीय रेस्टोरेंट था और अमिताभ बच्चन वहां आते थे। वो जया बच्चन जी अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी श्वेता के साथ आते थे। मुझे आज भी याद है जब अमिताभ जी खाना खाते थे और अगर उनके बेटे की प्लेट में कुछ खाना बच जाता था तो वो उन्हें डांटते थे। इस किस्से को आगे बढ़ाते हुए हरपाल ने बताया कि अमिताभ ने अभिषेक को कैसे डांट लगाई थी। अमिताभ बच्चन की नजर जैसे ही थाली पर पड़ी उन्होंने तुरंत बेटे को डांट दिया और सख्त लहजे में कहा कि अभिषेक प्लेट में जो है उसे खत्म करो। प्लेट खाली होनी चाहिए। उसके बाद अभिषेक ने जब मासूमियत से कहा कि उनका पेट भर गया है
तो पिता ने झट से जवाब दिया। अगर पेट भर गया था तो इतना खाना क्यों लिया? शेफ हरपाल सिंह सोखी बताते हैं कि उन्होंने यह सब अपनी आंखों से देखा और समझ गए कि बिग बबी सिर्फ कैमरे के सामने ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद अनुशासित इंसान हैं। वो अपने बच्चों को हर छोटे पल में बड़ी बातें सिखा देते थे। जहां एक तरफ वह बेटे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं तो वहीं जरूरत पड़ने पर वह सख्ती से उन्हें सबक भी सिखाते हैं। शायद यही वजह है कि अभिषेक बच्चन आज एक जिम्मेदार इंसान और कलाकार के तौर पर खड़े हैं।
સંપૂર્ણ વાચો:અંબાલાલ પટેલે કરી ભયજનક આગાહી: આજે પાલડશે આખું ગુજરાત, ખૂણેખૂણામાં થશે ધોધમાર વરસાદ…