पहली बार दिखा Aamir Khan का सौतेला बेटा, गर्लफ्रेंड Gauri Sprat की गोद में ..?

सामने आया आमिर का सौतेला बेटा, पहली बार दिखा गौरी के लाडले का चेहरा, गर्लफ्रेंड संग नया घर ढूंढने निकले आमिर, भाई फैज़ल संग विवाद के बीच पहली बार आए नजर, तो चेहरे पर नहीं दिखा भाई के लगाए आरोपों का असर। जी हां, ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के साथ बिना शादी एक बेटे के पिता होने के आरोपों के बीच पहली बार आमिर खान पेप्राजी के कैमरों में कैद हुए। वह भी अकेले नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेड के साथ। यूं तो आमिर गौरी संग प्यार का इजहार करने के बाद से ही कई बार अपनी लेडी लव संग दिख चुके हैं। लेकिन इस बार बात कुछ अलग थी और बेहद खास भी।

 

क्योंकि इस बार आमिर और गौरी के साथ मौजूद रहा एक बेहद खास शख्स। वो कोई और नहीं बल्कि गौरी का बेटा था। जी हां, पहली बार कैमरों में कैद हुई गौरी के बेटे की झलक जिसे आमिर का चौथा बेटा भी कहा जा रहा है। दरअसल सैटरडे इवनिंग आमिर खान गौरी के साथ आउटिंग पर निकले तो दोनों के साथ गौरी का बेटा भी नजर आया। इस दौरान आमिर गौरी के बेटे की केयर भी करते दिखे। वीडियो में देख सकते हैं कि गौरी गाड़ी से उतरते ही सीधा बिल्डिंग के अंदर चली जाती है। उनका बेटा पीछे रह जाता है। तो गौरी के बेटे को आमिर अपने साथ रखते हैं। उसकी काफी केयर करते हुए नजर आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान गौरी और उनके बेटे के साथ अपनी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर पहुंचे थे। वहीं बाद में सभी को बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए भी स्पॉट किया गया।

 

इस दौरान भी आमिर गौरी के बेटे का हाथ पकड़े हुए बाहर आए। तो वहीं इस बार आमिर का छोटा बेटा आजाद भी पापा संग दिखा। बेटे को गोद में बैठाए गौरी ने कैमरो को इग्नोर किया लेकिन उनका लाडला कैमरे को देख मुस्कुराता नजर आया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस भी अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने सवाल पूछा कि आमिर और गौरी के साथ यह बच्चा कौन है? आजाद तो नहीं है। वहीं एक और ने लिखा आमिर के कितने बच्चे हैं? तीन, चार या पांच? एक यूजर ने इस वीडियो को देख कमेंट किया है। आमिर ने गर्लफ्रेंड के साथ उनके बेटे को भी अपनाया है।

 

देखकर अच्छा लगा। जानकारी के लिए बता दें कि आमिर की तरह ही गौरी स्प्रेड भी तलाकशुदा हैं। पहली शादी से गौरी का 6 साल का एक बेटा भी है। वो बेंगलुरु की रहने वाली हैं और रीता स्प्रेड की बेटी है जो कि बेंगलुरु के नामी सेलूून चेन की मालकिन है। इसी साल मार्च में आमिर ने गौरी की मुलाकात मीडिया से करवाई थी। इससे पहले दोनों डेढ़ साल से सीक्रेट रिलेशनशिप में रह रहे थे। वहीं मौजूदा विवाद की बात करें तो आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने बीते हफ्ते अपने परिवार पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। फैजल ने आरोप लगाया कि उनके तलाक के बाद मां जीनत और आमिर खान ने उन पर मौसी से शादी करने का दबाव बनाया था। विरोध करने पर आमिर और परिवार के लोगों ने उन्हें बंदी बनाकर रखा और गलत दवाइयां भी दी। इतना ही नहीं फैजल ने यह आरोप भी लगाया कि आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हंस के साथ बिना शादी एक बेटा भी है जिसे उन्होंने कभी स्वीकार नहीं किया। फैजल के आरोपों पर आमिर की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

 

पूरा पढ़े:एक्टर को थी बेटे की चाहत,तलाक की खबरों के बीच शॉकिंग खुलासा..?

Leave a Comment