[संगीत] 5 साल में बनकर तैयार हुआ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का आलीशान आशियाना। पहली बार सामने आया लिटिल राह के 250 करोड़ के बंगले का इनसाइड नजारा। सफेद सोफे, बड़े-बड़े झूमर और हर फ्लोर पर बालकनी गार्डन। फैंस का दिल चुरा ले गई रालिया के न्यू हाउस की शानो शौकत। अब यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर का एड्रेस परमानेंटली बदलने वाला है। आलिया और रणबीर अपना वास्तु अपार्टमेंट वाला घर छोड़कर बेटी राह के साथ जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। तो वहीं नीतू कपूर भी अपना रेंटेड फ्लैट छोड़ बेटे, बहू और पोती के साथ शिफ्ट हो जाएंगी। तो अब इस खबर में लेटेस्ट अपडेट यह है कि फाइनली कपूर्स का कृष्णा राज बंगला 90% तक बनकर तैयार हो चुका है। अब यहां इंटीरियर वर्क चल रहा है जो कि ऑलमोस्ट पूरा होने की कगार पर है।
पहली बार सामने आई है रणबीर और आलिया के 250 करोड़ की कीमत वाले आलीशान घर की इनसाइड झलक जिसने हर किसी का ध्यान खींचा है। और हो भी क्यों ना आखिर पानी की तरह पैसा बहाकर रणबीर आलिया अपने इस ड्रीम हाउस में चार चांद जड़ने की कोशिश जो कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के इस छह मंजिला घर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें कपल के घर का फ्रंट व्यू साफ-साफ नजर आ रहा है। कांच की बड़ी-बड़ी दीवारों से अंदर का नजारा साफ देखा जा सकता है। छह मंजिला इस बंगले के हर फ्लोर की बालकनी को पौधों की कतारों से सजाया गया है जो कि बेहद सुंदर दिख रहा है।
तस्वीरें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर और आलिया ने अपने घर में दो लिविंग रूम बनवाए हैं जो कि पहली और तीसरी मंजिल पर हैं। लिविंग रूम में वाइट सोफे रखे गए हैं। वहीं निचली मंजिल वाले लिविंग रूम में बड़े-बड़े झूमर भी नजर आ रहे हैं। अंदर की दीवारों का कलर वाइट रखा गया है। जबकि बाहर की दीवारों की कलर स्कीम वाइट और ग्रे है। यानी कि रणवीर आलिया ने अपने घर के इंटीरियर की थीम वाइट एंड ग्रे ही रखी है। जिसे देख कह सकते हैं कि रणबीर और आलिया का यह नया घर मॉडर्न डिज़ाइन, सिंपलीसिटी और हरियाली का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। छोटी सी झलक देखकर ही फैंस कपल के घर की इनसाइड तस्वीरें देखने के लिए बेकरार हो गए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि यह पावर कपल अपने नए घर में कब तक गृह प्रवेश करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतू कपूर गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथि का इंतजार कर रही हैं।
कहा जा रहा है कि नवरात्रों के शुभ दिनों में या फिर दिवाली के मौके पर यह सभी इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस बंगले में कपूर परिवार के शिफ्ट होते ही यह बंगला बॉलीवुड के सबसे महंगे सेलिब्रिटी होम्स में शामिल हो जाएगा। कृष्णा राज बंगला ना सिर्फ शानो शौकत और कीमत की वजह से बल्कि कई वजहों से नीतू और रणबीर के लिए बेहद अनमोल है। यह वही जमीन है जहां पर कभी रणबीर के दादा-दादी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर का आइकॉनिक बंगला हुआ करता था। हालांकि बाद में यह घर नीतू और ऋषि कपूर के नाम कर दिया गया था। तकरीबन 5 साल पहले पुराने बंगले को डिमोलिश कर यहां नया और मल्टीस्टोरी बंगला बनवाने का काम शुरू हुआ था। कहा जाता है कि नीतू कपूर अपना यह घर पोती राह के नाम रजिस्टर करने वाली है। इस घर में रणबीर कपूर अपने पापा ऋषि कपूर के नाम भी एक खास कमरा डेडिकेट करने वाले हैं जिसमें दिवंगत एक्टर की यादों को संजोया जाएगा।
पूरा पढ़े:Bigg B… की हिस्ट्री में रहे कई बदतमीज़ कंटेस्टेंट्स,Salman Khan से पंगा लेने पर हुए गुमनाम..?