Bigg B… की हिस्ट्री में रहे कई बदतमीज़ कंटेस्टेंट्स,Salman Khan से पंगा लेने पर हुए गुमनाम..?

सिर्फ चंद घंटों का इंतजार फिर बिग बॉस हाउस में सलमान बनाएंगे घर वालों की सरकार। तो फैंस को याद आए बिग बॉस के वो वाहियात छिछोरे और अश्लीलता फैलाने वाले पंगेबाज जिन्होंने बेशर्मी की हर हद को बीबी हाउस में किया था पार। जी हां कंट्रोवर्सी और एंटरटेनमेंट की डोज लेकर बिग बॉस और उनके सुपरहिट होस्ट सलमान खान लौट रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार राजनीति के रंग मेंंगा बिग बॉस का 19वां सीजन पिछले 18 सीजन के हर रिकॉर्ड को तोड़ देगा और तुलसी अनुपमा तो क्या सास और उनकी बहुओं की हर साजिश को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ देगा। वेल जहां दर्शक बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर से पर्दा उठने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं पिछले 18 सीजन की यादों में भी खूब डूब रहे हैं। वैसे शो के 18 सीजंस के इतिहास पर नजर डाली जाए तो बीते सालों में बिग बॉस के घर में एक से बढ़कर एक हंगामे हुए हैं। मारपिटाई से लेकर धक्कामुक्की और गाली गलौज तक बिग बॉस के घर में कई बार शोरशराबा गूंजा है।

 

लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे जिन्होंने छिछोरापन और अश्लीलता की हरहद को पार कर दिया और अपना नाम बिग बॉस के इतिहास के सबसे वाहियात कंटेस्टेंट्स के तौर पर दर्ज करवा लिया। तो एक नजर बिग बॉस हिस्ट्री के पंगेबाज कंटेस्टेंट्स पर। डॉली बंद्रा कई टीवी शोज़ और फिल्मों का हिस्सा रही डॉली बंद्रा सीजन 4 का हिस्सा बनी थी। शो का यह सीजन सबसे ज्यादा हंगामेदार रहा था। घर का ऐसा कोई सदस्य नहीं था जिसके साथ डॉली का झगड़ा ना हुआ हो। मनोज तिवारी और डॉली के बीच अंडों को लेकर हुई लड़ाई सबसे लोकप्रिय लड़ाईयों में से एक रही। इस दौरान दोनों एक दूसरे पर कई भद्दे कमेंट्स भी करते दिखे थे।

 

डॉली जब तक बिग बॉस के घर में मौजूद रहीं, घरवालों के लिए सिर दर्द बनी रही। कमाल राशिद खान यानी केआर के। फिल्म देशद्रोही में नजर आए केआरके जब बिग बॉस 3 का हिस्सा बने थे तब घर के अंदर उन्होंने भी खूब विद्रोह किया था। पहले दिन से ही केआर के घर वालों के साथ झगड़ते नजर आए थे। शो के दौरान एक बहस के चलते उन्होंने डिजाइनर रोहित वर्मा पर बोतल फेंक कर मारी थी। जिसके बाद सजा के तौर पर बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। वैसे केआरके की लोगों से पंगा लेने की आदत आज भी खत्म नहीं हुई है। अपने विवादित ट्वीट्स और बयानों के चलते वह सुर्खियों में छाए रहते हैं। पूजा मिश्रा बिग बॉस की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले सदस्यों में पूजा मिश्रा की गिनती होती है।

 

सीजन फाइव का हिस्सा रही पूजा मिश्रा घर के किसी सदस्य से ज्यादा घुलमिलकर नहीं रह पाई थी। घर के अंदर छोटी-छोटी बातों पर पूजा बड़ा बखेड़ा खड़ा करती दिखती थी। स्वामी ओम बिग बॉस 10 में नजर आए स्वामी ओम अब इस दुनिया में मौजूद नहीं है। बावजूद इसके बीबी हाउस में अपनी एक हरकत के चलते वो लोगों की यादों में आज भी जिंदा है। एक टास्क के दौरान स्वामी ओम ने एक कटोरे में अपना यूरिन इकट्ठा कर लिया था और फिर दूसरे कंटेस्टेंट पर फेंक भी दिया था। स्वामी ओम के इस हरकत की वजह से उन्हें तुरंत शो से बाहर निकाल दिया गया था। प्रियंका जगगा स्वामी ओम के साथ ही बिग बॉस के 10वें सीजन में प्रियंका जग्गा भी शामिल हुई थी जिन्होंने शो में जमकर बदतमीजी की थी। घर का ऐसा कोई सदस्य नहीं था जिनके साथ प्रियंका का झगड़ा ना हुआ हो। यहां तक कि प्रियंका शो के होस्ट सलमान खान से भी उलझ बैठी थी।

 

जिसके बाद सलमान ने प्रियंका जग्गा को घर से बाहर का रास्ता दिखाया था। इमाम सिद्दीकी इमाम सिद्दीकी को अगर बिग बॉस की हिस्ट्री का सबसे अतरंगी और झगड़ालू सदस्य कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इमाम बिग बॉस के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक विवादास्पद वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी माने जाते हैं। सीजन की विनर रही उर्वशी ढोलकिया को इमाम ने खून के आंसू रुलाए थे। वो कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ पर भद्दे कमेंट्स करने से भी बाज नहीं आते थे। एजाज खान एजाज खान भी शो के लड़ाकू कंटेस्टेंट्स में से एक रहे। सीजन आठ का हिस्सा रहे एजाज का अली मिर्जा के साथ जबरदस्त झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा था। कुशाल टंडन शिवांगी जोशी और गौहर खान के एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन का गुस्सैल बिहेवियर भी बिग बॉस के घर में बड़े हंगामों की वजह बनता था।

 

कुशाल सीजन सात का हिस्सा रहे थे। इस दौरान वीजे एनडी और कुशाल के बीच अक्सर तकरार देखी जाती थी। राखी सावंत। जहां ड्रामा की बात हो वहां ड्रामा क्वीन राखी सावंत का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यूं तो बिग बॉस की हिस्ट्री में राखी सावंत कई बार शो के अंदर आई हैं और गई भी हैं। लेकिन पहले सीजन का हिस्सा रही राखी सावंत। कश्मीरा शाह के साथ अक्सर कैट फाइट करती देखी जाती थी। घर के बाकी सदस्य भी राखी के खिलाफ कश्मीरा का साथ देते दिखते थे। जिसके चलते राखी का गुस्सा और भी ज्यादा भड़क जाता था। शहजादा धामी बिग बॉस 18 में नजर आए शहजादा धामी को शो के बीच में ही बाहर कर दिया गया था। दिवाली के वीकेंड के वार में उन्हें घर से बेघर कर दिया गया था। उन्हें घर से बाहर करने का कारण वोटों की कमी बताई गई थी। लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी अक्सर लड़ाई होती रहती थी। जिसकी वजह से कहा जाता है कि शहजादा को जानबूझकर घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

 

पूरा पढ़े:बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी से हारने के बाद शहबाज बदेशा का पहला इंटरव्यू ..?

Leave a Comment