89 साल के Salim Khan हुए रोमांटिक, बीवी Salma पर लुटाया प्यार..?

89 साल के सलीम खान हुए रोमांटिक। बेगम सलमा संग बिताए क्वालिटी मोमेंट। सोहेल ने लवली मोमेंट्स को कैमरे में किया कैद। तो भाईजान सलमान की रमर गर्लफ्रेंड ने लुटाया लव बर्ड्स पर प्यार। वायरल वीडियो ने फैंस का भी जीता दिल। इस वक्त तेजी से खान खानदान के लवली कपल सलीम खान और उनकी बेगम सलमा खान का एक बेहद प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें भाईजान सलमान खान के पेरेंट्स एक दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि 89 साल के हो चुके सलीम खान अपनी लेडी लव यानी कि सलमा को अपने हाथों से खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि अपने कांपते हाथों से सलीम खान सलमा को फोक की मदद से खाना खिला रहे हैं।

 

बताते चले कि यह क्यूट वीडियो सोहेल खान ने 23 अगस्त की रात अपने Instagram हैंडल पर शेयर किया है। डिनर टेबल से मम्मी पापा के प्यार भरे लम्हों को शेयर करते हुए सोहेल ने कैप्शन में लिखा सबसे प्यारी जोड़ी। अब सोहेल खान के Instagram पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर हर कोई सलीम और सलमा की बलाई लेने के साथ-साथ उनके प्यारे मोमेंट्स पर दिल हार रहा है। और कमेंट बॉक्स में अपना-अपना रिएक्शन देते हुए कोई बेस्ट कपल बता रहा है। तो कोई उन्हें नजर ना लगने की बात भी करता हुआ नजर आ रहा है। लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स के बीच जिस कमेंट ने सभी का ध्यान खींचा है वो है

 

दबंग खान उर्फ एक्टर सलमान खान की रमर गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने। अब सलीम सलमा के इस क्यूट मोमेंट पर यूलिया ने हार्ट इमोजी कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और यह कमेंट देखने के बाद यूज़र्स की खुशी का ठिकाना भी नहीं है। वेल ये तो आप सभी जानते हैं कि यूलिया खान खानदान के बेहद क्लोज हैं और अक्सर ही उनके घर में पार्टीज से लेकर हर बड़े इवेंट्स तक नजर आती हैं। वेल सलीम और सलमा के रोमांटिक और प्यार भरे इस वीडियो पर बीटा उन सेलिब्स भी भर-भर कर कमेंट्स कर रहे हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि वर्दा खान, नाडियालवाला, प्रतीक सेजपाल, सुनील शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ पाखी हेगडे समेत कई सेलेब्स ने रेड इमोजी से अपना रिएक्शन दिया है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर ने लिखा माशा्लाह अल्लाह सलामत रखे भाईजान किए अम्मी अब्बू को।

तो एक और शख्स ने लिखा अल्लाह आप दोनों को सलामत रखे। किसी और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा सबसे अच्छा परिवार। वेल, इसके अलावा भी ढेरों कमेंट्स हैं जिनमें सोशल मीडिया यूज़र्स सलीम और सलमा पर प्यार लुटा रहे हैं और दोनों के प्यार के लिए बेस्ट विशेस भी देते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल बताते चलें कि सलीम खान ने 1964 में सुशीला चरक से शादी की थी जिन्होंने बाद में अपना नाम सलमा खान रख लिया था। कपल के चार बच्चे हैं सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल और अलवीरा। 1981 में सलीम के जीवन में एक टर्निंग पॉइंट आया जब एक्टर ने एक्ट्रेस हेलन से प्यार किया और उनसे शादी कर ली। वेल फिलहाल अब पूरा परिवार एक साथ मुंबई में ही रहता है।

 

पूरा पढ़े:पहली बार दिखा Aamir Khan का सौतेला बेटा, गर्लफ्रेंड Gauri Sprat की गोद में ..?

Leave a Comment