क्या कर रहे हैं आप? व्हाट इज दिस? जया बच्चन ने सेल्फी ले रहे शख्स को मारा जोरदार धक्का। दिल्ली के कंट्रीब्यूशन क्लब में एक व्यक्ति संपा साधन जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। यह देखकर जया बच्चन का पारा चढ़ गया। लखनऊ सपा में राज्यसभा सदस्य जया बच्चन अपने व्यवहार को लेकर अक्सर सुखरिया में रहती है। उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक व्यक्ति को धक्का मारते हुए कहती है,
क्या कर रहे हैं आप? व्हाट इज दिस? जया के इतने कहते ही सेल्फी ले रहा शख्स सकका गया। उसने खेद व्यस्त किया पर वह उसको गुस्से से काफी देर तक घूरती रही। इस दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत अन्य सांसद वहां खड़े रहे। वीडियो सामने आते रहे। सोशल मीडिया पर कमेंट की बौछार लग गई। दरअसल दिल्ली के कंट्रीब्यूशन क्लब में सापा कांग्रेस और शिवसेना समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद थे। वह इस दौरान एक व्यक्ति वहां जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा। यह देखते ही जिया का पारा चढ़ गया। उन्होंने उसको जोर से धक्का देने हुए नाराजगी जताई।
वहां मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए। सोशल मीडिया पर कमेंट की बौशार। एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “जिया बच्चन हमेशा गुस्से में रहती है। एक ने लिखा है, उसे जिया बच्चन का वीडियो देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ।” दूसरे यूजर ने लिखा है कि जया बच्चन फेस और पब्लिसिटी डिवर्स नहीं करती है। इसी तरह एक युवक ने लिखा है कि जया बच्चन कभी मेरी पसंदीदा अभिनेत्री हुआ करती थी। अब उनका व्यवहार देखकर मुझे बहुत आश्चर्य होता है। ऐश्वर्या का नाम लेने पर पैंपस की लगा थी क्लास। आपको बता दें कि इससे पहले ही जय बच्चन के इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं। जब भी कोई उनकी फोटो या सेल्फी लेने की कोशिश करता है तो वह उसे झिड़क देती है। कई मौकों पर वह फैस को बुरी तरह डांट चुकी है। एक बार उनकी बहू ऐश्वर्या राय को नाम से पुकारे जाने पर भी वह नाराज हो गई थी। उन्होंने फेस की क्लास लगा दी थी।
पूरा पढ़े:तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए परिवार का परिचय | नया राजस्थानी परिवार