‘सलमान खान बहुत बुरे एक्टर हैं’ करीना कपूर के बयान से फैन्स हैरान

इन दिनों बॉलीवुड में मृणाल ठाकुर और बिपाशा बसु को लेकर बड़ी कंट्रोवर्सी चल रही है। दरअसल मृणाल का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने बिपाशा को मर्दाना कहा। इंटरव्यू की यह क्लिप किसी ने सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल कर दी। इसे लेकर मृणाल को इतना ट्रोल किया गया कि उन्हें बिपाशा से माफी मांगनी पड़ी। लेकिन अब इस बीच कुछ लोग करीना कपूर का वो इंटरव्यू सामने ले आए हैं जिसे सुनने के बाद अब एक्ट्रेस को बॉलीवुड के सारे एक्टर्स से माफी मांगनी पड़ सकती है। करीना कपूर ने साल 2004 में एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था जो बहुत विवादित है। अब लोगों ने इस मैगजीन की प्रिंट वायरल कर दी है

 

जिसमें उन्होंने श्रीदेवी सलमान खान ऐश्वर्या राय, संजय लीला भंसाली से लेकर बिपाशा तक पर जहर उगला था। रेडिट पर एक वायरल थ्रेट में करीना कपूर के पुराने इंटरव्यूज के कुछ हिस्से शेयर किए गए हैं। एक यूजर ने एक मैगजीीन खबर शेयर किया है जिसमें करीना की कुछ बातें लिखी हैं और कैप्शन में उन्हें ओजी गर्ल कहा गया है। इस इंटरव्यू में करीना ने फिल्म देवदास नहीं मिलने और इसमें ऐश्वर्या राय को कास्ट करने पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को कंफ्यूज डायरेक्टर कहा था और बोला था कि उनमें कोई मोरल और प्रिंसिपल्स नहीं है। एक इंटरव्यू में करीना ने बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी पर भी विवादित बयान दिया था।

 

करीना ने कहा था कि श्रीदेवी की किसी फिल्म ने कभी कोई हिस्ट्री नहीं बनाई और ना ही उनकी कोई फिल्म सुपरहिट हुई। वहीं एक इंटरव्यू में करीना ने कहो ना प्यार हाय को लेकर बात की थी जिससे वह अपना डेब्यू करने वाली थी। लेकिन यह फिल्म उन्होंने छोड़ दी। इस पर रिएक्ट करते हुए करीना ने इंटरव्यू में कहा था कि राकेश रोशन ने सारा ध्यान सिर्फ ऋतिक रोशन पर लगाया। वहीं अमीषा पटेल के बारे में उन्होंने कहा था कि उनके चेहरे पर पिंपल्स और अंडर आई बैस थे। करीना कपूर ने एक बार बिपाशा वसु को काली बिल्ली कहा था। जब उनसे इस बारे में आपकी अदालत शो में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मैं खुद को गोरी बिल्ली कहूंगी। करीना यहीं नहीं

 

 

रुकी। एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान को बैड एक्टर कहा था और यह भी बोला था कि मोटा होना सेक्सीी होना नहीं होता। करीना ने कई एक्टर्स के खिलाफ ऐसे-ऐसे बयान दिए थे। अब सवाल यह है कि क्या मृणाल की तरह करीना कपूर भी इन सभी एक्टर्स से माफी मांगेंगी? फिलहाल करीना के इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है। वेल, आपका क्या कहना है इस पर? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए बॉलीवुड पर चर्चा को सब्सक्राइब कीजिए।

 

पूरा पढ़े :उर्फी जावेद: होठों के बाद चेहरे पर सूजन, साइड इफेक्ट्स और नकारात्मक प्रभाव

Leave a Comment