Unprofessional कहेकर Deepika को डाइरेक्टर ने निकाल Animal फिल्म से….

Unprofessional :दीपिका पादुकोण की बढ़ती डिमांड की वजह से एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी बांगा ने उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया है। दीपिका रेड्डी की फिल्म स्पिरिट में काम कर रही थी। सेट पर वो बहुत डिमांडिंग होती जा रही थी। दीपिका की मांगों से संदीप खुश नहीं थे। उनकी मांगों को अनप्रोफेशनल कहा जा रहा है। दीपिका की तरफ से 8 घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग ना बोलने जैसी डिमांड शामिल थी।

दीपिका 2024 के सितंबर महीने में मां बनी हैं। इसलिए वह हफ्ते में बस 5 दिन 8 घंटे की शिफ्ट करना चाहती थी। पहले इस फिल्म की शूटिंग बीते साल 2024 के आखिरी महीने में होने वाली थी। लेकिन दीपिका की प्रेगनेंसी की वजह से शूटिंग टल गई। मां बनने के बाद अपने बिजी शेड्यूल की वजह से दीपिका ने फिल्म करने से मना कर दिया था।

लेकिन संदीप दीपिका को लेने पर अड़े रहे। इसलिए उन्होंने दीपिका के हिसाब से शेड्यूल को बदला जिसके बाद दीपिका ने फिल्म के लिए हामी भर दी। कुछ दिन पहले यह खबर आई कि स्पिरिट के लिए दीपिका को ₹20 करोड़ की फीस दी जा रही है।

फिल्म में दीपिका प्रभास के अपोजिट नजर आने वाली थी। दोनों पहली बार फिल्म कल की 2898 एडी में दिखे थे। दीपिका के बाद अब संदीप फिल्म के लिए नई फीमेल लीड की तलाश में हैं। संदीप की फिल्म छोड़ने के बाद दीपिका ने इटली की फिल्म साइन कर ली है। अलू अर्जुन और एटली की इस मेगा बजट फिल्म में तीन हीरोइनें होंगी। दीपिका से पहले मेकर्स मृणाल ठाकुर और जानवी कपूर को इस फिल्म में कास्ट कर चुके हैं। फिलहाल अब दीपिका पर अनप्रोफेशनल होने का टैग लग गया है।

1 thought on “Unprofessional कहेकर Deepika को डाइरेक्टर ने निकाल Animal फिल्म से….”

Leave a Comment