छोटे पर्दे की दुनिया से आई एक और सेपरेशन की खबर। आठ महीनों में होने जा रहा सातवां तलाक। एक और टीवी कपल की टूटने वाली है शादी। बिग बॉस में एंट्री से पहले लिया पति से तलाक। क्या घर में मिलेगा हुनर हाली को नया प्यार? शादी के 9 साल बाद अलग होने जा रहे हुनर और मयंक। छोटे पर्दे की दुनिया के एक और कपल को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। जी हां, पिछले आठ महीनों में यह सातवें कपल की तलाक की खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि साल 2025 कपल्स और लव अफेयर्स के लिए मनहूस साबित होता जा रहा है। टीवी के पॉपुलर कपल हुनरहाली और मयंक गांधी शादी के 9 साल बाद अलग होने जा रहे हैं।
पिछले काफी दिनों से यह खबर आ रही थी कि इन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है। लेकिन इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से गांधी सरनेम को हटा दिया था। इतना ही नहीं कपल को पिछले काफी समय से एक साथ भी नहीं देखा गया था। इस खबर के सामने आते ही कपल के फैंस को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक और दोनों के करीबियों के किए गए दावों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कपल पिछले कुछ वक्त से ही साथ नहीं रह रहा है और जल्द ही तलाक के लिए कोर्ट में अपील भी करने वाले हैं। वहीं अब बताया जा रहा है हाई प्रोफाइल लॉयर सना रईस खान एक्ट्रेस हुनर की तरफ से तलाक का केस हैंडल करेंगी। इससे पहले भी सना कई सेलिब्रिटीज के केस को हैंडल कर चुकी हैं।
जहां एक तरफ एक्ट्रेस की बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने की खबर सामने आ रही थी, वहीं अब दूसरी तरफ कपल के तलाक की खबरों ने भी सभी को चौंका कर रख दिया है। दोनों की खूबसूरत और प्यारी सी जोड़ी को देखने के बाद कोई इस बात पर विश्वास करने को ही तैयार नहीं है कि कपल अपने रास्ते अलग करने वाला है। बता दें हुनरहाली और मयंक गांधी ने 2016 में शादी की थी। इनकी शादी पंजाबी तौर तरीके से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित पहाड़ियों वाले गुरुद्वारे में हुई थी। बता दें कि कपल की पहली मुलाकात दोनों के परिवार के जरिए ही हुई थी। दोनों ने पहली ही मुलाकात में एक दूसरे को पसंद कर लिया था। दोनों को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है
कि इनकी अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट किया करते थे। हालांकि पिछले काफी वक्त से दोनों एक साथ नजर नहीं आ रहे थे और ना सोशल मीडिया पर एक साथ कोई तस्वीर शेयर कर रहे थे। ऐसे में फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। कहा जा रहा है हुनर अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों से ब्रेक लेना चाहती हैं। हुनर और मयंक की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और अपनी तलाक की खबरों पर दोनों में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। करीबियों के दिए गए बयानों के बावजूद दोनों ने सेंसिटिव टॉपिक पर चुप्पी साध रखी है।
पूरा पढ़े
