सचिन तेंदुलकर के बेटे की शुरू हुई नई पारी। बॉल नहीं दिल से क्लीन बोल्ड हुए अर्जुन। तेंदुलकर परिवार में छाई खुशियों की लहर। ससुर बनने वाले हैं मास्टर ब्लास्टर। तो कौन है अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर? क्रिकेट वर्ल्ड की दुनिया से एक बेहद ही दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर का प्रमोशन हो गया है। लेकिन बता दें कि ऐसे वैसे वाला प्रमोशन नहीं बल्कि रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ गए हैं सचिन तेंदुलकर। मास्टर ब्लास्टर के परिवार में एक नए मेंबर की एंट्री हो चुकी है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मुंबई के एक लग्जुरियस होटल में धूमधाम से सगाई हो गई है।
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें सिर्फ होने वाले दूल्हा दुल्हन के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। हालांकि अब सगाई की खबरें सामने आते ही लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं कि आखिर कौन है तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू रानी? तो बता दें कि अर्जुन की लेडी लव और सारा की होने वाली भाभी रवि घई की पोती सानिया चंडोक हैं और घई फैमिली मुंबई का एक बड़ा और मशहूर कारोबारी परिवार है। सोशल मीडिया पर सानिया और अर्जुन की सगाई की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इस खुशखबरी के सामने आते ही लोगों ने नएन नवेले जोड़े को बधाइयां देनी भी शुरू कर दी हैं।
फैंस भी अर्जुन और सानिया की सगाई की तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही अर्जुन और सानिया दोनों में से किसी ने भी इंगेजमेंट की कोई इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की हो, लेकिन इन खबरों के सामने आते ही लोगों ने ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि आखिर कब न्यूली एंगेज्ड कपल अपने रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस करेंगे। वहीं अब इन्हीं खबरों के बीच ननंद भाभी की खूबसूरत सी जोड़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद फैंस ने ऐसा मानना शुरू कर दिया है कि यह इनसाइड फोटो इंगेजमेंट की है। लेकिन बता दें कि यह सानिया और सारा की फोटो जयपुर में हुई एक शादी की है।
जहां दोनों ननद भाभी की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है। अब इन खुशियों के माहौल के बीच लोगों की दिलचस्पी सानिया के बारे में और भी ज्यादा जानने की है। लोगों ने कपल की लव लाइफ के बारे में भी पूछना शुरू कर दिया है। तो बता दें कि अर्जुन और सानिया चाइल्डहुड स्वीट हार्ट्स हैं। कपल ने अपनी बचपन की दोस्ती को शादी के बंधन में बांधने का फैसला किया है। बता दें कि सानिया का परिवार ऊंचे घराने से ताल्लुक रखता है। मुंबई में उनके कई बिजनेस हैं।
सानिया के दादाजी इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमली यानी कि लो कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड के मालिक हैं। इससे हटकर सानिया ने खुद का भी अपना अलग करियर बनाया है और वह मुंबई में एक प्रीमियम पेट सेलूून स्पा और स्टोर मिस्टर पॉस की फाउंडर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है। हालांकि अब सगाई के बाद देखना यह होगा कि कब तेंदुलकर परिवार में शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं।
पूरा पढ़े :41 की Bharti Singh दूसरी बार दूल्हन बनेगी? Harsh संग बिगड़े रिश्ते, गोला के मम्मी-पापा लेंगे तलाक ?
