दीपिका पादुकोण ने ऐक्टिंग छोड़ी, अब कर रही है ऐसे काम की….

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब एक्टिंग के अलावा फिल्म मेकिंग में भी महारत हासिल कर रही हैं। क्योंकि अब फिल्मों के पर्दे के सामने आने के बजाय पर्दे के पीछे रह कर के दीपिका ने प्रोडक्शन की कमान संभाली है। कुछ ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई फिल्म इंटर्न को लेकर। दीपिका का हर फैसला इन दिनों लोगों को हैरान कर रहा है। बैक टू बैक दीपिका ने कई सारी फिल्मों से अपने पांव पीछे ले लिए। जिसके बाद वो कभी विवादों का हिस्सा रही तो कई बार एक्ट्रेसेस ने उन्हें सपोर्ट किया। वेल बात करें फिल्म इंटर्न से जुड़ी तो एक कुछ ऐसी ही चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

दीपिका पादुकोण लंबे वक्त से फिल्म इंटर्न के भारतीय रीमेक में एक्टिंग को लेकर चर्चाओं में थी। लेकिन अब फिल्म के करीबी सूत्रों की मानें तो दीपिका एक्टिंग नहीं बल्कि इसमें प्रोड्यूसर की कमान संभालने वाली हैं। इस बात से फैंस काफी हैरान हैं क्योंकि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस पर्दे के सामने नहीं बल्कि पर्दे के पीछे काम करेंगी। बता दें कि मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो प्रोजेक्ट से जुड़े हुए सूत्रों ने बताया है कि फिल्म में दीपिका लीड रोल में नहीं नजर आएंगी। फिल्म की क्रिएटिव और प्रोडक्शन टीम की कमान दीपिका संभालने वाली हैं।

हालांकि पहली बार नहीं है कि दीपिका प्रोड्यूसर के अंदाज में नजर आए। इससे पहले भी अपनी कंपनी के ए प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्मों को को प्रोड्यूस कर चुकी हैं। इस बार वह पूरी तरह प्रोडक्शन पर फोकस कर रही हैं। आने वाले सालों में पांच बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर के आने की तैयारी भी है जिसमें द इंटर्न पहला प्रोजेक्ट है। उनका मकसद ऐसी कहानियां बनाना है जो दुनिया भर के दर्शकों को एक साथ जोड़ सके। द इंटर्न के बारे में बात करें तो यह साल 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म का रिमेक है 

जिसमें एक हैथवे और रॉबर्ट डी नेरो लीड रोल में नजर आए थे। यह एक खास फिल्म है एनी हेथवे और रॉबर्ट डी नेरो का इसमें काफी जलवा था इस फिल्म को काफी पसंद किया गया हॉलीवुड में। अब बॉलीवुड में इसे लाने की तैयारी चल रही है। भारतीय रीमेक का ऐलान साल 2020 में हो गया था। उस वक्त दीपिका एनी हैथवे वाला किरदार निभाने वाली थी। जबकि रॉबर्ट डी नेरो का लीड रोल दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर निभाने वाले थे। 

लेकिन निधन के बाद इस फिल्म के रोल के लिए अमिताभ बच्चन को साइन किया गया था। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। लेकिन कोविड-19 2000 1920 के दौरान महामारी की वजह से दीपिका का मैटरनिटी ब्रेक और स्ेड्यूलिंग के समस्याओं के चलते प्रोजेक्ट को कई बार टाला गया और अब दीपिका एक्टिंग से हटकर मेकर की भूमिका में नजर आएंगी। अब देखना यह है कि लोगों के बीच में जब इस फिल्म को परोसा जाएगा तो उन्हें फिल्म और पर्दे के पीछे एक्ट्रेस का काम कितना पसंद आता है।

यह भी पढ़े ફિલ્મ ઇંદ્રસ્ટ્રિના મશહૂર અભિનેતાનું થયું અવસાન, નામ જાણીને નહીં થાય યકીન….

नोट: हमारी टीम इस समय उपलब्ध किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज के प्रति कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेगी। हमारे पेज पर आने वाली अच्छी खबरों को जानने के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।

Leave a Comment

Exit mobile version