पराग त्यागी से कभी जुदा नहीं होंगी शेफाली। एक्ट्रेस की मौत के 50वें दिन छाती पर गुदवाया टैटू। पराग के सीने से हमेशा लिपटी रहेंगी कांटा लगा गर्ल। पराग ने एक्ट्रेस का अधूरा सपना किया पूरा। कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन को 50 दिन बीत चुके हैं। लेकिन उनका परिवार और फैंस उनके चले जाने के गम में आज तक सदमे में है और आंसू बहा रहा है। हर दिन उन्हें याद करते हैं। इसी बीच शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी की एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। उस तस्वीर में शेफाली के लिए उनका बेशुमार प्यार साफ देखा जा सकता है।
बता दें 12 अगस्त को जहां पराग त्यागी ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक फाउंडेशन रजिस्टर कराई जिसका नाम शेफाली ज़रीवाला राइस फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड वुमेन एंपावरमेंट रखा था। साथ ही एक YouTube चैनल भी शुरू किया था जिस पर वो पडकास्ट लेकर आएंगे और अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। पराग ने अपनी पत्नी शेफाली का चेहरा अपने सीने पर गुदवा लिया है जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे वह शर्टलेस खड़े हुए हैं और टैटू आर्टिस्ट उनके सीने पर शेफाली का चेहरा ड्रॉ कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो पराग त्यागी ने मशहूर टैटू डिज़ाइनर से अपनी छाती पर शेफाली ज़रीवाला की वही तस्वीर छपवाई है जो उन्होंने फ्रेम करवा कर अपने घर के हॉल में लगा रखी है और साथ ही वह अक्सर वीडियोस भी उस तस्वीर के सामने पोस्ट करते रहते हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने एक्टर पर खूब प्यार बरसाया है और उनके सच्चे प्यार की तारीफ करते हुए नजर आ रही हैं और साथ ही एक्ट्रेस की आत्मा की शांति के लिए दुआ भी कर रहे हैं। आपको बता दें शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को निधन हो गया था। पराग और शेफाली 2010 से एक साथ थे और 2014 में उन्होंने शादी कर ली थी।
वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किए गए वीडियो में एक्टर पराग त्यागी ने बताया था कि उन्होंने जो YouTube चैनल शुरू किया है उसका नाम सिंबा शेफाली पराग त्यागी रखा है। और उस पर जो पडकास्ट लेकर आ रहे हैं उसमें वह बताएंगे कि 27 जून की रात को आखिर हुआ क्या था। पराग त्यागी ने यह भी बताया था कि उस पॉडकास्ट से जो भी रेवेन्यू आएगा उन पैसों को वह फाउंडेशन में लगाएंगे। इसके पहले भी एक्टर ने पत्नी की याद में कई भावुक पोस्ट किए हुए हैं। बता दें पराग त्यागी ने जैसे ही पॉडकास्ट के बारे में बताया उसके बाद से ही फैंस बेसब्री से एक्टर के पॉडकास्ट का इंतजार कर रहे हैं। 27 जून को शेफाली ज़रीवाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
42 साल में उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है। जैसा कि सभी जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में वह कांटा लगा गर्ल के नाम से फेमस थी। वहीं उन्होंने मुझसे शादी करोगी फिल्म में भी काम किया था। वो बुगी नचबलिया फाइव और बिग बॉस 13 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। जिसके चलते उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी जो आज भी शेफाली ज़रीवाला को हर पल याद करते हैं।
पूरा पढ़े :फिल्म परम सुंदरी के रिलीज से पहले जाह्नवी कपूर पर भड़की ये एक्ट्रेस, एक्टिंग पर किया ट्रोल
