सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानवी कपूर की आने वाली फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी इसने बटोरी हैं। यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें अलग-अलग संस्कृतियों के बीच में लव स्टोरी को दिखाया गया है। लेकिन फिल्म में मलयालियों की गलत छवि दिखाने को लेकर के कंट्रोवर्सी बन गई है। मलयाली एक्ट्रेस और सिंगर पवित्रा मेनन ने हाल में ही Instagram पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि हिंदी फिल्मों में मलयालियों को अक्सर गलत तरीके से दिखाया जाता है और लोकल कैरेक्टर्स के लिए
असली मलयाली एक्टर्स को भी नहीं लिया जाता। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने अपनी ये वीडियो डिलीट भी कर दी। ट्रेलर में जानवी कपूर सुंदरी नाम की मलयाली लड़की का रोल अदा कर रही हैं। पवित्र ने ट्रेलर के एक सीन पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं मलयाली हूं और मैंने परम सुंदरी का ट्रेलर देखा। एक सवाल है क्या असली मलयाली एक्टर मिलना इतना मुश्किल है? क्या हम कम टैलेंटेड हैं? उन्होंने बताया कि असली मलयालियों का एक्सेंट ऐसा नहीं होता और जैसा वह हिंदी बोल रही हैं। वैसे भी मलयाली भी सही हिंदी बोल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब 2025 है। लोग जानते हैं कि मलयाली भी आम लोगों की तरह ही रहते हैं।
यह समय चमोली के फूल लगाकर मोहिनी अट्टम नहीं करते। एक्यूजन ने एक्ट्रेस के इस रिएक्शन पर लिखा कि सिर्फ मलयाली ही नहीं बंगाली को भी गलत दिखाया जाता है। हर बार साड़ी, बिंदी और नकली एक्सेंट क्यों? वहीं कुछ लोगों ने पवित्र के ट्रोल पर सवाल करते हुए कहा कि पवित्र इस फिल्म को लेकर के जेलस हैं। परम सुंदरी की बात करें तो 29 अगस्त को यह रिलीज़ होगी। पहले फिल्म जुलाई में रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन सयारा की बड़ी सफलता के बाद इसे रिलीज़ नहीं किया गया।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रही हैं जो कि नॉर्थ इंडियन परम का किरदार निभा रहे हैं। सुंदरी जो कि साउथ इंडियन लड़की हैं। दोनों के बीच में लव स्टोरी को दिखाया गया
पूरा पढ़े : Divorce के बाद Girlfriend के साथ वक्त गुजारते दिखे आमिर खान, तस्वीरें Viral
