फराह खान की नकल? गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने नौकर के साथ मिलकर यूट्यूब व्लॉग चैनल लॉन्च किया

गोविंदा की पत्नी सुनीता आूजा ने YouTube पर आते ही बवाल काट दिया है। सुनीता ने YouTube पर एंट्री मारी है और अपने पहले ही ब्लॉग में उन पर चोरी का आरोप लग गया है। कई लोगों ने कहा है कि सुनीता फरा खान की तरह करने की कोशिश कर रही हैं। अपने कुछ इंटरव्यूज की वजह से सुनीता अचानक पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वाली स्टार वाइफ बन चुकी हैं। उनकी शादीशुदा जिंदगी में मची उथल-पुथल और उनकी हाजिर जवाबी ने उन्हें टॉक ऑफ द टाउन बना दिया है। इतनी पॉपुलरिटी बटोरने के बाद सुनीता ने सही मौका देखते हुए YouTube की दुनिया में कदम रख दिया है। उन्होंने अपना YouTube चैनल शुरू किया है

 

जिसमें उन्होंने अपना पहला ब्लॉग डाला है। देखते ही देखते सुनीता का पहला ब्लॉग कुछ ही घंटों में 5.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वॉग में सुनीता चंडीगढ़ पहुंची हैं और माता रानी के मंदिर में दर्शन कर रही हैं। इस दौरान मंदिर के पुजारी से बातचीत करते हुए वह काफी इमोशनल हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। सुनीता बताती हैं कि जब मैं गोविंदा से मिली तो माता के मंदिर में उनसे मांगने गई थी कि मेरी शादी गोविंदा के साथ हो जाए और जीवन अच्छे से जिए। सुनीता यह भी कहती हुई नजर आती हैं कि जो कोई मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा मां उसे छोड़ने वाली नहीं फिर वो मेरा अपना हो या पराया।

 

इस वॉग में सुनीता अपने एक नौकर को भी इंट्रोड्यूस कराती हैं जिसे वह अपना बेटा कहती हैं। जिस तरह से वह अपने नौकर को लाइमलाइट में लाने की कोशिश करती हैं, उसे देखकर लोगों का कहना है कि वह फराह खान और उनके कुक दिलीप की तरह कंटेंट बनाने की कोशिश कर रही हैं। फराह के कुक दिलीप को लोग खूब पसंद करते हैं और इसलिए उनके ब्लॉग्स भी खूब देखे जाते हैं। लोगों का कहना है कि सुनीता भी वही दोहराने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल यह सुनीता का पहला ब्लॉग ही है लेकिन इसने भी धूम मचा दी है। अब आगे वह क्या करेंगी? कैसे कंटेंट बनाएंगी? यह तो आगे ही पता चलेगा। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि सुनीता का वॉग वाकई में काफी एंटरटेनिंग है। आप भी इस वॉग को देखकर एंजॉय कर सकते हैं। ब्यूरो रिपोर्ट, बॉलीवुड पे चर्चा।

 

पूरा पढ़े :Independence Day: Anupam Kher ने भारत की बढ़ती ताकत पर की मोदी सरकार की तारीफ

Leave a Comment

Exit mobile version