दिलीप जोशी और असित मोदी को लेकर जेनिफर मिस्त्री ने किया बड़ा खुलासा किया, खूब चिल्ला-चिल्लाकर..?

टीवी का सुपरहिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा अपने मजेदार किरदारों और कॉमेडी के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से शो के सेट से जुड़ी विवादों और अंदरूनी कलह की कहानियां भी सामने आ रही हैं। अब शो में रोशन सोड़ी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जेनफर मिस्त्री ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। आपको बता दें हाल ही में इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि हांगकांग शूटिंग के दौरान अभिनेता दिलीप जोशी और निर्माता असीत कुमार मोदी के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी जो इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने असीत का कॉलर पकड़ लिया था। आपको बता दें कि क्या है पूरा मामला? चलिए जानते हैं

 

जहां जेनफर मिस्त्री ने जो है इंटरव्यू में कहा कि दिलीप और असीत की हांगकांग की बहुत खराब लड़ाई हुई थी। दोनों की पूरी पब्लिक के बीच में खूब चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई हुई दिलीप जो जी ने आशीष जी का कॉलर पकड़ लिया था। दोनों को के बीच यानी कि बहुत गर्मी गरमा गर्मी हो गई थी। तो वही जो सब परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो तुम बार-बार क्या करते हो? दिलीप जी और असीत जी की किस चीज पर बहस हुई थी इसका खुलासा भी नहीं हुआ है।

 

आपको बता दें जहां साल 204 में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिलीप जोशी छुट्टी लेना चाहते थे लेकिन असीत मोदी ने उन्हें अनसुना कर दिया। इसके चलते दोनों के बीच तीखी बहस और टकराव की स्थिति बन गई थी। बाद में जयदीप जोशी ने भी इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा था कि इस तरह की निराधार कहानियां ना सिर्फ उनके और असीर जी के रिश्ते को नुकसान पहुंचाती है बल्कि शो के लाखों फैंस को भी प्रभावित करती है। बाकी की तमाम ऐसे ही अपडेट जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ। देखते रहिए।

 

पूरा पढ़े:सास के बाद सामने आई Karisma Kapoor की Ex-ननद Mandhira Kapur,Sunjay की तीसरी बीवी Priya पर जताया शक !

Leave a Comment

Exit mobile version