2002 में शायद तो उस वक्त ही उनका एक अफेयर हो गया था एक जर्नलिस्ट के साथ जेसिका हाई्स तो उसके साथ उनका आउट ऑफ बेडलॉक मतलब बगैर शादी के एक बच्चा भी पैदा हो गया। आमिर खान के भाई फैजल खान ने इसी बीच एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसकी चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही। फैजल खान की मानें, तो आमिर खान का अफेयर रहा है और उनका एक नाजायज बच्चा भी है। जी हां, इस सनसनीखेज खुलासे के बाद चारों तरफ हड़कंप सा माहौल देखने को मिल रहा है। क्योंकि फैजल खान कई महीनों से लगातार अपने भाई आमिर खान पर कई सारे गंभीर इल्जामात लगा रहे थे।
इसी कड़ी में फैज़ल खान ने एक और इल्जाम लगाया जिसके बारे में चर्चाएं हो रही हैं। अब आमिर खान के भाई फैज़ल खान की बात करें तो सिनेमा की दुनिया में आए लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। फैजल खान की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी के बारे में अक्सर चर्चाएं होती रहती है। दरअसल फैजल खान ने आमिर खान के साथ रिश्ते ठीक नहीं रहे और अक्सर दोनों खराब संबंधों पर खबरें बनती रहती हैं। इसी कड़ी में फैज़ल खान ने एक इंटरव्यू के दौरान तमाम चौका देने वाले खुलासे किए और साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से उन्हें परेशान किया गया। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके भाई आमिर खान का एक अफेयर रहा है
और उनका एक नाजायज बच्चा भी है। इस खुलासे के बाद लोग हैरान रह गए। दरअसल फैजल खान ने न्यूज़ एजेंसी एआई के साथ खास बातचीत करते हुए अपने भाई आमिर खान को लेकर कई सारे खुलासे किए। फैजल खान ने आमिर खान के अफेयर और नाजायज बच्चे को लेकर कहा कि जब साल 2002 में उनकी शादी रीना से टूटी उस समय उनका अफेयर जर्नलिस्ट जेसिका हाईस के साथ हो गया था। उनका बिना शादी के एक बच्चा भी हो गया था। वो यह सब कर रहा था और मैं इसके खिलाफ था। मैंने उससे इस बारे में बातचीत की। उससे बात करने की कोशिश भी की लेकिन मैं अपनी जिंदगी में रम जाता और किसी की भी नहीं सुनता।
फैजल खान ने आमिर के अफेयर और नाजायज बच्चे के खुलासे के अलावा कई सारी बातें और भी बताई। फैजल खान का इस पर कहना था कि उन्होंने मुझे गलत समझा और कहा कि मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मुझे मेंटल हॉस्पिटल ले जाकर एडमिट करा दिया। उन्होंने मुझे दवाइयां देनी शुरू कर दी। फैमिली मेंबर्स मुझसे बात भी नहीं करते थे। मुझे लगता है कि आमिर का दिमाग खराब हो गया था। उसने मेरी मां और कुछ और लोगों के बहकावे में आकर मेरे साथ यह सब किया। फैजल खान का इस पर कहना था कि मुझे साल 2008 में बिग बॉस जाने के लिए 4 लाख साइनिंग अमाउंट का ऑफर भी मिला था। लेकिन मुझे यकीन है कि आमिर खान को जब यह पता चला होगा कि उसने ऐसा नहीं होने दिया। फैजल खान का इस पर यह भी कहना था कि मैं कानूनी तरीके से फैमिली से नाता तोड़ लूंगा। मैं इस मामले में 1 महीने के भीतर एक याचिका दायर करूंगा। तो ऐसे में दोस्तों आप यह भी समझ सकते हैं कि आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान ने जो इल्जामात आमिर खान पर लगाए हैं, वह काफी गंभीर है।
पूरा पढ़े:फैसल खान ने भाई आमिर खान और परिवार का पर्दाफाश किया | पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
